शाळा शुरू होने पर किया बच्चों का वेलकम

लोकदर्शन : डॉ असलम भारती

कोरोना काल में बंद थी शाळा

 संस्था चालक डॉ असलम भारती ने किया सत्कार

अमरावती = समूचे विश्व में कोरोनावायरस की महामारी ने अहकार मचा रखा था! संपूर्ण विश्व पूरी तरह से लॉक हो गया था! ना ही कोई आवक जावक नहीं कोई लेन देन हर कोई अपने घरों में बंद था! पूरे विश्व में यहां तक कि हमारा देश भारत भी इस बीमारी की चपेट में आ गया था! इस बीमारी के चलते महाराष्ट्र राज्य के तमाम स्कूल, कॉलेजेस बंद कर दिए गए थे! ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कि गई थी! धीरे धीरे कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप कम होता गया! महाराष्ट्र राज्य सरकार ने इस महामारी में राज्य की स्थिति को नियंत्रण में रखा! श्रृंखलाबद्ध तरीके से लॉकडाउन को लगाते रहे इस स्थिति पर नियंत्रण रखा धीरे धीरे इस बीमारी पर काबू पाने में सक्षम रही राज्य सरकार स्थिति पर पूरा नियंत्रण रखते हुए स्कूल कॉलेज खोलने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया ४ अक्टूबर से संपूर्ण महाराष्ट्र में कक्षा आठवीं से स्कूल कॉलेज शुरू कर दिए गए! महाराष्ट्र राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय से शिक्षा क्षेत्र में खुशी की लहर है! अमरावती शहर के लालखड़ी परिसर में स्थित सिटीजन उर्दू प्रथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों का संस्था चालक व शिक्षक गण ने फुल देकर वेलकम किया! संस्थाचालक डॉ असलम भारती व अतिथि सलमान खान एटीएस, मोहसिन अहमद, स्कूल के मुख्याध्यापक मास्टर हमीद खान सर, अशफाक सर, साबिर सर, सईद सर आदि उपस्थित थे!

लोकदर्शन सकारात्मक लोकजागर

लोकदर्शन सकारात्मक लोकजागर

'लोकदर्शन : सकारात्मक लोकजागर ' हे लोकप्रिय न्यूज पोर्टल समाजातील सकारात्मक घटना वाचकांपर्यंत पोहोचविण्याचा एक प्रामाणिक प्रयत्न आहे. ज्येष्ठ पत्रकार शंकर तडस आणि मोहन भारती या दोघांनी हे पोर्टल सुरू केले असून त्यांची समान मालकी आहे. इतर सर्व सहकारी त्यांच्या अधीन कार्य करतात.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *