दालमिया फौंडेशन नारंडा के तरफसे जिल्हा। स्वास्थ अधिकारी डॉ गेहलोत को 50000 हजार सिरिंज सुपूर्द

लोकदर्शन 👉 नासिरखान

गड चांदुर -÷तारीख १४.०९.२०२१ को जिल्हा के स्वास्थ अधिकारी जिल्हा परिषद श्री. डॉ राजकुमार गहलोत तथा डॉ संदीप गेडाम जी को 50000 सीरिंज डालमिया भारत फाउंडेशन नारंडा के तरफ से जिल्हाधिकारी श्री. अजय गुल्हाने के आदेश पर श्री. प्रशांत भिमनवार , श्री. अरविंद ठाकुर, गौरव वांढरे जी के हाथो हस्तांतरित किया गया | अभी तक फाउंडेशन की तरफ से कुल 100000 ए. डी. सिरिंज जिल्हा स्वास्थ विभाग को कोविड वॅक्सीनेशन के लिये दिये गये है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here