लोकदर्शन👉 महेशजी गिरी
स्व गुरुवार 01/09/2022 को गोस्वामी समाज महासभा नागपुर के सहयोग से *श्री पंचनाम जूना अखाड़ा, हनुमान घाट वाराणसी मढ़ी-13, टाका देवस्थान कोंढाली श्री श्री 1008 स्वामी सुरजानंद गिरि महाराज का पट्टा अभिषेक, चादर विधि समारोह * श्री कृष्णकांतजी गिरि (अध्यक्ष गोस्वामी समाज महासभा नागपुर) की अध्यक्षता में और महंत श्री सच्चिदानंदजी गिरि (राष्ट्रीय अध्यक्ष – अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा दिल्ली*) की प्रमुख उपस्थिति में और इसमें समारोह डॉ. श्री राजाभाऊ गोसावी (सचिव), श्री मधुकरजी गोस्वामी (कोषाध्यक्ष), श्री बाबाभाऊ पुरी, तेजगीर गिरि, राजेंद्र गिरि, महेश गिरि, अनिल गिरि, नितेश पुरी, प्रदीप पुरी, मुकेश पुरी, विवेक गिरी, सचिन गिरि , श्रीमती रीना गिरी, श्रीमती शीला गिरि, डॉ. रंजना आर. गोसावी, सौ अर्चना आर. गिरी, आदी महीलाये उपस्थीत थी! बड़ी संख्या में सभी कोंढाली निवासी मित्र उपस्थित थे।श्री श्री सुरजानंदजी गिरि महाराज और गोस्वामी समाज महासभा के अधिकारी कोंढाली प्रवेश द्वार के पास पहुंचे। तभी सभी कोंढाली वासियोने ढोल, नागाडा,फूल, हार, सभी रस्ते भर फुलो की वर्षा हो रही थी, तथा रंगोली सभी घर, घर की माता, बहनो आरती से स्नेह पूर्वक स्वागत किया! ग्रामीणों ने महाराज का आशीर्वाद लिया और मंदिर पहुंचते ही महिला बहनों ने रंगोली और आरती से उनका स्वागत किया. मंदीर देवस्थान पहुचते हि विधिवत महाराज जी का पट्टा अभिषेक किया गया! पश्चात अध्यक्ष, प्रमुख अतिथी ने मार्गदर्शन किया और महाराज जी ने भी टाका देवस्थानं को कैसे बढाया जाये इसपर ध्यान आकर्षण किया उसके बाद महाभोग प्रसाद वितरन किया गया! सभी कोंढाली मित्र मंडळ ने गोस्वामी समाज महासभा नागपूर के पदाधिकारी का आभार प्रकट किया!!