पीडब्ल्यूडी की लापरवाही की वजहों से खड्डे की वजहसे अपघात       

लोकदर्शन 👉 मोहन भारती

गड़चान्दूर : –
गड़चान्दूर से कोरपना तक बारिश से खड्डे पड़ गये है कुछ दिन पहले गड़चान्दूर के थानेदार सत्यजीत आमले ने कुछ दूर तक खड्डे बुजाये थे आज भी खड्डे है जिसपर पीडब्लूडी के अभियंता ख्याल नही दे रहे, जिससे अपघात हो रहे है आज शाम 6बजे अहेरी ता राजुरा का महेश नवनाथ बोबडे 21 रिस्तेदार के घर माथा ता कोरपना गया था वापस प्यासन मोटरसाइकिल MH 34 AZ 8330 से अहेरी जानेके लिये निकला था, आसन गाव के पास खड्डे की वजहसे अपघात हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थानेदार सत्यजीत आमले के मार्गदर्शन में एपीआई रायपुरे, हेड कांस्टेबल रामटेके, धर्मराज मुंडे घटनास्थल पहुंचे,आगे की जांचं पोलीस कर रहे है,
,,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here