नरसिंहानंद सरस्वती पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए!

0
231

 

*= ग्रीन इंडिया ग्रुप ने कि जिलाधिकारी मार्फतjb प्रधानमंत्री से मांग*
दि 9 / 4 /2021
*अमरावती =* दिल्ली के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता लेकर यती नरसिंहानंद सरस्वती ने इस्लाम मजहब के खिलाफ इस्लाम के पैगंबर साहब के खिलाफ आपत्तिजनक वक्तव्य दिया है! जिसके निषेध में ग्रीन इंडिया ग्रुप ने अमरावती ज़िला अधिकारी मार्फत देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी से मांग की के नरसिंहानंद सरस्वती पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और उसे गिरफ्तार किया जाए!
अमरावती शहर के ग्रीन इंडिया ग्रुप के निवेदन के माध्यम से कहा गया कि देश में विभिन्न धर्म के लोग, विभिन्न भाषाएं बोलने वाले लोग, विभिन्न संस्कृति के मानने वाले लोग अपनी जिंदगी हंसी खुशी बसर करते हैं! देश की यह गंगा जमुना तहजीब विश्व में प्रसिद्ध है!भारत देश की संस्कृति जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है! इसका श्रेय पूरा पूरा हमारे देश के संविधान को जाता है! जिसने इन सभी को एकता के एक धागे में पूरे के रखा है! हमारे देश के संविधान की यह विशेषता है! देश में हम देखते हैं! आए दिन जहरीली मानसिकता वाले समाज कंटक लोग जो देश की एकता और अखंडता को धूमिल करना चाहते हैं! देश की एकता और अखंडता को तोड़ना चाहते हैं! आए दिन ऐसे वक्तव्य देकर देश की शांति भंग करना चाहते हैं!नरसिंहानंद सरस्वती ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए!
निवेदन देते समय ग्रीन इंडिया ग्रुप के प्रमुख डॉ असलम भारती, शाह अब्दुल करीम, हाफिज मोहम्मद असलम, मोहम्मद शकील, अब्दुल अलीम, सलमान खान एटीएस,सै अमीर सुहैल, उजैफ आलम, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद अतीक आदि उपस्थित थे!

*डॉ असलम भारती*
प्रमुख
ग्रीन इंडिया ग्रुप अमरावती
7020591055

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here