मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्पर्धा परीक्षा केंद्र (अभ्यासिका) शुरू किया जाएं!

0
320

ग्रीन इंडिया ग्रुप ने की मांग

अमरावती = देश को आजाद होने को 70 साल हो चुके हैं! आजादी से लेकर आज तक मुस्लिम समाज का हमेशा शोषण हुआ है! देश में शासकीय, प्रशासकीय नौकरियों में जो मुस्लिम समाज का प्रतिशत था! आजादी के पहले बहुत अच्छा था! आजादी से लेकर आज तक का प्रतिशत कम होते हुए आज बहुत कम रह गया है! इसमें कोई दो राय नहीं किसी भी समाज की उन्नति व प्रगति के लिए समाज का शिक्षित होना बहुत जरूरी होता है!
अमरावती शहर महानगरपालिका क्षेत्र में पश्चिमी क्षेत्र विशेष तौर से (मुस्लिम बहुल क्षेत्र) है! जिसकी लोकसंख्या डेढ़ लाख के करीब है! इतने बड़े क्षेत्र होने के बावजूद यहां एकमात्र स्पर्धा परीक्षा केंद्र नहीं है! जबकि शहर के दूसरे क्षेत्रों में तीन से चार जगह स्पर्धा परीक्षा केंद्र शुरू किया गया है! मुस्लिम समाज में अधिकांश लोग मध्यमवर्गीय होने की वजह से शिक्षा, उच्च शिक्षा हासिल करने में असमर्थ होते हैं क्योंकि महंगाई के इस दौर में शिक्षा हासिल करना बहुत बड़ा भार होता है! मुस्लिम समाज के अधिकांश परिवार के बच्चे बीच में ही अपनी पढ़ाई बन कर देते हैं! स्पर्धा परीक्षा केंद्र की सुविधा से मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को बहुत फायदा हो सकता है!
मुस्लिम समाज की उन्नति और प्रगति के उद्देश्य से मुजफ्फरपुरा स्थित ग्रीन इंडिया ग्रुप के सदस्यों ने महानगर पालिका आयुक्त को एक निवेदन दिया के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में जल्द से जल्द स्पर्धा परीक्षा केंद्र शुरू किया जाए निवेदन देते समय ग्रीन इंडिया ग्रुप के प्रमुख डॉ असलम भारती, शाह अब्दुल करीम, सलमान खान एटीएस, सैयद आमिर आदि उपस्थित थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here