आईजीपीएसी का भव्य हेल्थ चेकअप कैम्प ——————- *⭕जीवन अनमोल है स्वास्थ्य के प्रति जनचेतना ओर लाभ जरूरी : निदेशक मुकुल पांडे* ——————– ♦️जीपीजीआई अध्यक्ष डा.मोहन गायकवाड़ पाटिल के नेतृत्व में ——————-

लोकदर्शन 👉*डा. तेजसिंह किराड़*
(वरिष्ठ पत्रकार)

*डोंगरगांव (नागपुर)*: हम दैनिक जिंदगी में इतने व्यस्त हो गये है कि शरीर की छोटी सी भी स्वास्थ्य संबंधित समस्या की अनदेखी कर देते हैं। ओर वह कब एक गंभीर बीमारी का रूप धारण कर लेती है इसका हमें पता ही नहीं चल पाता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए तथा सबको समय पर बेहतर चिकित्सकीय परामर्श , उपचार ओर लाभ प्राप्त हो सके इसी दृष्टिकोण से आयोजित यह हेल्थ चेकअप कैम्प निःसंदेह स्वास्थ्य से जुड़े छोटे बड़े सामान्य ओर गंभीर रोगों के उपचार में कारगर साबित
होगा। उक्त महत्वपूर्ण ओर प्रेरणा प्रेरक उदगार प्रमुख अतिथि प्रोफे.मुकुल पांडे (निदेशक, आईटी, गायकवाड़ पाटिल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन) ने स्वास्थ्य कैम्प के उदघाटन अवसर पर प्रकट किए। इसी अवसर पर विशेष अतिथि डायरेक्टर शभी लोधी (निहारिका कालेज आफ फिजियोथेरेपी,धुटी (डोंगरगांव) ने अपने उदबोधन में कहा कि, शरीर में रोग इसलिए जन्म लेते हैं क्योंकि हम खान-पान में विटामिन्स युक्त सब्जियों, ओर प्रोटीन पदार्थों का सेवन नहीं कर पाते हैं इससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं होने से हमारा स्वास्थ्य कमजोर पड़ने लगता है। ऐसे कैम्प से सभी परिजनों को उचित लाभ मिलेगा। हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन डोंगरगांव (वर्धा रोड़) के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया था। जिसमें डोंगरगांव ग्राम पंचायत के सरपंच कल्पना कोराम ओर उपसरपंच सौ.बोंदरे ने विशेष सहयोग प्रदान कर बड़ी संख्या में रोग उपचार हेतु क्षेत्रीय रहवासियों को एकत्रित कर लाभान्वित करने का सफल प्रयास किया। इस अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन एवं नियोजन हेतु जीपीजीआई की हेल्थ डायरेक्टर शिल्पी गुप्ता , इंदुताई गायकवाड़ पाटिल कालेज आफ आयुर्वेद एंड रिसर्च सेंटर हास्पिटल के प्राचार्य डा.धीरज महाजन, डा.अभिलाष पारधेकर, एवं सभी सहयोगी कर्मचारियों ने अथक प्रयास किया।

लोकदर्शन सकारात्मक लोकजागर

लोकदर्शन सकारात्मक लोकजागर

'लोकदर्शन : सकारात्मक लोकजागर ' हे लोकप्रिय न्यूज पोर्टल समाजातील सकारात्मक घटना वाचकांपर्यंत पोहोचविण्याचा एक प्रामाणिक प्रयत्न आहे. ज्येष्ठ पत्रकार शंकर तडस आणि मोहन भारती या दोघांनी हे पोर्टल सुरू केले असून त्यांची समान मालकी आहे. इतर सर्व सहकारी त्यांच्या अधीन कार्य करतात.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *